HomeBloggingDigital Marketing Vs Marketing

Digital Marketing Vs Marketing

Difference between Digital Marketing and Marketing

मार्केटिंग शब्द से हमारा मतलब है किसी भी product या services को इस तरीक़े से प्रेजेंट करना की वो प्रॉडक्ट जल्द से जल्द बिक जाए।

Digital Marketing is more important than Traditional Marketing
Designed by freepik.com

मार्किटिंग वर्ड ज़ब आप यूज़ करते हैं तो आज की डेट में हमको दो तरीक़े दिखाई पड़ते हैं पहला है Traditional Marketing और दूसरा है Digital Marketing.

ट्रेडिशनल मार्किटिंग के बारे में हम बात करें, तो ट्रेडिशनल मार्किटिंग से मतलब है हमारा वह तरिका जिसमें हम प्रोडक्ट या सर्विसेस को किसी भी consumer तक पहुँचाने के लिए हम टेलीविजन मार्केटिंग, न्यूजपेपर मार्केटिंग, मैग्जीन मार्केटिंग, पोस्टर मार्केटिंग, बैनर मार्केटिंग और भी तरीक़े के प्रिंटमीडिया का इस्तेमाल करते है, ट्रेडिशनल मार्केटिंग का जो तरीक़ा है उसमें सीधे सीधे किसी भी प्रोडक्ट को उसके संबंधित कंज्यूमर को नहीं टारगेट किया जा सकता क्योंकि इसमें फिल्टर का ऑप्शन हमें नहीं मिल पाता है यह सबसे इंपॉर्टेंट चीज़ होती है ना किसी भी मार्किटिंग के लिए और अपने टारगेट कस्टमर को अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए क्योंकि हर एक प्रोडक्ट अथवा सर्विस के लिए एक कंज्यूमर होता है और वो ही उस प्रोडक्ट या सर्विसेस को इस्तेमाल करके आगे भी इस्तेमाल करने वाला होता है अगर उस कंज़्यूमर को आपका product या Service अच्छा लगा तो वह लगातार उस प्रॉडक्ट को या सर्विस को अपने जीवन में इस्तेमाल करता रहता है इस तरह से मार्किटिंग का लक्षय पूरा हो जाता है और वो भी बहूत ही आसानी से। (Difference between Digital Marketing and Marketing)

मेरा मतलब यहाँ पर फ़िल्टर या टारगेट कास्टमर से यह है कि डिजिटल मार्किटिंग में हमारे पास यह आप्शन मिलता है जिसमें हम अपने टार्गेट कास्टमर को ही अपना प्रोडक्ट या सर्विस दिखा सके हैं और उनका रुझान भी हम आप देख सकते हैं।

Digital Marketing changing world entireley

ट्रेडिशनल मार्किटिंग न्यूज पेपर, प्रिंटमीडिया और टेलीविज़ंस के द्वारा की जाती है जिस कारण इसके लिए बोहोत ही ज़्यादा पैसों की आवश्यकता होती है और इस तरह की मार्किटिंग को रिपीट करने पर आपको लंबे समय में काफ़ी पैसे ख़र्च करने पड़ते हैं ।

अगर हम डिजिटल मार्किटिंग की बात करें तो हमें सोशियल मीडिया प्लैटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम, फ़ेसबुक, यूटयूब , गूगल एडसेंस,गूगल एप्प्स, और भी अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स का इस्तेमाल करके आप अपने प्रॉडक्ट या सर्विसेज को अपने टार्गेट कंज़्यूमर तक पहुँचा सकते हैं वह भी एक टार्गेट समए के लिए और बहूत ही कम पैसों मे अगर कंपेयर किया जाए ट्रेडिशनल मार्किटिंग से । (Difference between Digital Marketing and Marketing)

Digital Marketing में हम कभी भी अपने प्रॉडक्ट की या सर्विस की मार्किटिंग के Description या offers में बदलाव कर सकते हैं जिससे है कि हम अपने target customer को और भी लुभावने तरीक़े से अपने प्रॉडक्ट या सर्विसेस को बेच सकें। (Difference between Digital Marketing and Marketing)

अगर हम लॉकेशन की बात करें तो Traditional Marketing में फिजिकल फ़ॉर्म में ज़्यादातर आपके प्रॉडक्ट्स को य सर्विसेस को दिखाने की आवश्यकता पड़ती है और किसी न किसी ह्युमन प्रजेंस की ज़रूरत होती है और अगर हम Digital Marketing की बात karen तो इसमें customer के सामने face to face किसी इंसान की ज़रूरत नहीं होती है जिस कारण उसकी कॉस्ट अपने आप कम हो जाती है। (Difference between Digital Marketing and Marketing)

Traditional Marketing or only using word Marketing is a one way process where we only try to pitch our product or service to a customer with little room for involvement or interaction, on the other hand in Digital Marketing there is number of ways of interaction with customers like Unboxing of Products, Comments on social media ex- Twitter, Instagram, Facebook, Youtube and many others. (Difference between Digital Marketing and Marketing)

Digital Marketing is more poweful as compare to Traditional Marketing because digital marketing has many tools to analyise the data of its coustmers who are more likely to buy the product or service you are providing. This does not applicable in Traditional Marketing. (Difference between Digital Marketing and Marketing)

Learn the fundamentals of Marketing that will help you more in learning differece between Digital Marketing and Traditional Marketing.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments